मिर्जापुर में नहर परियोजना और 100 जनऔषधि केंद्रों का पीएम ने किया लोकार्पण, कहा योगी की अगुवाई में विकास को मिली गति

मिर्जापुर :  उत्तरप्रदेश दौरे के दूसरे दिन नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में बाणसागर नहर परियोजना और 100 जनऔषधि केंद्रों का लोकार्पण किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बाणसागर परियोजना का खाका 40 साल पहले तैयार किया गया था. तब इसे 300 करोड़ रुपए में पूरा किया जा सकता थ, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब यह 3500 करोड़ रुपए में पूरी हुई. देश में अब भी कई योजनाएं अटकी, लटकी, भटकी पड़ी हैं.  

मोदी ने कहा, जब से योगीजी की अगुआई में सरकार बनी है तब से पूर्वांचल के विकास की गति बढ़ी है. इसके परिणाम भी नजर आने लगे हैं.  पिछले दो दिनों में मुझे विकास की कई योजनाओं को समर्पित करने का अवसर मिला है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो या वाराणसी में किसानों के लिए बना कार्गो सेंटर, ये क्षेत्र में हो रहे विकास को अभूतपूर्व गति देने का काम कर रहे हैं. विकास के इन्हीं कामों को आगे बढ़ाने के लिए मैं यहां आया हूं. ´´ 

मोदी ने कहा, बाणसागर परियोजना से इस पूरे क्षेत्र की डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है. इस प्रोजेक्ट का खाका 40 साल पहले 1978 में खींचा गया था, लेकिन पिछली सरकारों ने यहां के किसानों की चिंता नहीं की.  काम शुरू होने में 20 साल निकल गए. इसके बाद कई सरकारें आईं, लेकिन इस परियोजना पर सिर्फ बातें-वादे हुए.  2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया. हमारी सरकार ने अटकी हुई, लटकी हुई और भटकी हुई परियोजनाओं को खत्म करने का काम शुरू किया तो इस योजना का भी नाम आया. बीते सवा साल में योगी जी ने इस काम को जितनी तेजी से आगे बढ़ाया उसी का परिणाम है कि बाणसागर आपके जीवन में बदलाव लाया. जिन लोगों ने आपके लिए घड़ियाली आंसू बहाए हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि देश में अधूरी पड़ी ऐसी ही कई योजनाएं उन्हें नजर क्यों नहीं आईं. ´´

मोदी ने कहा, अब जनऔषधि केंद्र से हजार रुपए की दवाई 250 रुपए में मिल जाएगी. डायलिसिस योजना के जरिए हम गरीब और निम्न वर्ग को मुफ्त डायलिसिस सुविधा दे रहे हैं. अब तक देशभर में 25 लाख मुफ्त डायलिसिस किए जा चुके हैं. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन बीमारियों को रोकने में काफी काम कर रहा है. पिछले साल एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि जिन घरों में शौचालय बने हैं उनमें बीमारियों में कमी आई है.  आपमें से जिन लोगों ने अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया है. मेरी विनती है कि आप इनसे जुड़िए. एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि पिछले दो सालों में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी की स्थिति से बाहर निकले हैं. हमारी परियोजनाओं ने असर दिखाना शुरू कर दिया है.

Web Title : THE MIRZAPUR OF THE CANAL PROJECT AND 100 JANAUSHADHI CENTRES IN THE RELEASE, WHERE YOGI LED THE DEVELOPMENT MOMENTUM