अतुल कुमार अंजान का विवादित बयान, राज्यपाल को बताया कुत्ता

नई दिल्ली : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने राज्यपालों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने राज्यपालों की तुलना कुत्ते से की है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ´क्या राज्यपाल के संवैधानिक पद की जरूरत है? जब राज्यपाल भौंकते हुए कुत्ते हो जाएं, केंद्र की किसी भी सरकार के. आज सरकार बीजेपी की है कल किसी और की होगी. अतुल कुमार यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, राज्यपालों को अपनी सीमाओं को समझना चाहिए अन्यथा ये अरबों-करोड़ों रुपये शानो-शौकत पर खर्च होते हैं, ये क्या है? ये उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक जी, ये राम नाईक हैं? इन्होंने राज्यपाल कार्यालय में आरएसएस का दफ्तर खोल रखा है.  

आपको बता दें कि अतुल कुमार अंजान इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर एक ऐड के चलते विवादित बयान दे चुके हैं. अतुल अंजान ने कहा था कि सनी लियोन नाम की एक औरत जो दुनिया की सबसे गंदी फिल्मों की हीरोइन रही है उसका विज्ञापन संवेदनाओं को बर्बाद कर देता है.



 


Web Title : THE DISPUTED STATEMENT OF ATUL KUMAR AZAN, TOLD THE GOVERNOR DOG