विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड नाराज. सेंसर बोर्ड के फिल्म रिव्यू से पहले की गई प्राइवेट स्क्रीनिंग

कई विवादों में फंस चुकी पद्मावती के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड बेहद नाराज है. नाराजगी की वजह निर्माताओं द्वारा फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग्स हैं. अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का रिव्यू नहीं किया है. सेंसर के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सर्टिफिकेशन मिलने से पहले फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग से सेंसर चीफ नाराज हैं.

प्रसून जोशी ने इस प्राइवेट स्क्रीनिंग को लेकर बयान दिया है कि सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है और ना ही फिल्म को प्रमाणि‍त किया गया है. मेकर्स द्वारा प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और फिल्म के बारे में नेशनल चैनलों पर इस फिल्म की समीक्षा करना बेहद निराशाजनक है. ये सिस्टम की प्रक्रिया और एक कार्यशील इंडस्ट्री के खि‍लाफ समझौते जैसा है. एक तरफ फिल्म के रिलीज की प्रक्र‍िया में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दवाब डाला जा रहा है और दूसरी तरफ सेंसर के प्रोसेस को ही नष्ट करने का प्रयास हो रहा है. ये एक अवसरवादी उदाहरण पेश करने जैसा है.

प्रसून ने कहा, ´इस केस में एक हफ्ते पहले ही इस फिल्म के रिव्यू को लेकर चिट्टी मिली है. मेकर्स को ये बात पता है और उन्होंने कबूला भी है कि फिल्म को लेकर पेपर वर्क अभी अधूरा है. फिल्म के डॉक्यूमेंट्स में ये बात भी साफ नहीं है कि कि ये फि‍क्शन है या हिस्टोरिकल. पेपर्स अधूरे होने और फिल्म की इस कैटेगरी को ब्लैंक छोड़े जाने के चलते ही सेंसर ने संबंधि‍त कागजाद उपलब्द करवाने के लिए कहा है. हैरानी की बात ये है कि इससे बाद भी सेंसर पर फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर देरी करने का आरापे लगाया जा रहा है´

वैसे फिल्म के निर्माताओं की ओर से सेंसर बोर्ड को जो डॉक्युमेंट भेजे गए थे उसमें कई तरह की खामियां हैं. मेकर्स की ओर से पहले 1 दिसंबर को देशभर में फिल्म की रिलीज प्रस्तावित है. सूत्रों ने बताया कि मेकर्स की ओर से 17 नवंबर सेंसर बोर्ड को कॉपी सौंपी गई है. सूत्रों ने बताया, ´पद्मावती मेकर्स की ओर से सेंसर को जो ओरिजिनल डॉक्युमेंट भेजे गए हैं वो अधूरे हैं. फिल्म की शुरुआत में भी अपेक्षित डिस्क्लेमर नहीं है. डॉक्यूमेंटेशन में कमी की वजह से फिल्म के प्रमाणन में देरी हो रही है

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को सूत्रों ने बताया कि फिल्म 12 जनवरी के दिन रिलीज होगी. पहले इसे 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था. हालांकि पद्मावती के मेकर्स ने डेट आगे बढ़ने की खबरों से इनकार किया है. फिल्म के निर्माताओं में से एक Viacom18 के सीओओ अजीत अंधारे ने पद्मावती की रिलीज टेड आगे खिसकने की खबरों को आधारहीन कहा.





Web Title : THE FILM WALLED FROM CONTROVERSIES ANNOYED THE SENSOR BOARD FROM THE MAKERS OF PADMAVATI PRIVATE SCREENING PRIOR TO CENSOR BOARDS FILM REVUE