येदियुरप्पा ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल ने लोकतंत्र का माखौल उड़ने का लगाया आरोप

बेंगलुरु : कर्नाटक में बिना बहुमत के बीएस येदियुरप्पा के गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर कांग्रेस-जेडीएस और भाजपा के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में लोकतंत्र का मखौल उड़ाए जाने का आरोप लगाया. इस पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या तो उसी दिन हो गई थी, जब सत्ता के लालच में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ अवसरवादी गठबंधन कर लिया. राज्यपाल वजुभाई वाला ने बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को 15 दिन का वक्त दिया है. उधर, कांग्रेस और जेडीएस की अपील पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को 10. 30 बजे सुनवाई कर सकता है. बता दें कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली हैं.

- कांग्रेस अध्यक्ष ने येदियुरप्पा के शपथ समारोह से 15 मिनट पहले ट्वीट किया, ´´कर्नाटक में सरकार बनाने का भाजपा की मांग तर्कहीन है. यह साफ है कि उनके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है, ऐसे में संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है. आज भाजपा अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही है. देश लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा. ´´

- अमित शाह ने जवाबी ट्वीट में कहा, ´´लोकतंत्र की हत्या तो उसी वक्त हो गई थी, जब कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ अवसरवादी गठबंधन कर लिया था. यह सब कर्नाटक की भलाई के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक फायदे के लिए हुआ, जो शर्मनाक है. चुनाव में 104 सीटों के साथ भाजपा को बहुमत मिला है. कांग्रेस पिछली बार की 122 सीटों से गिरकर 78 पर सिमट गई. ´´

- कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा जिनके पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर विधायकों की खरीदफरोख्त को बढ़ावा दिया.

- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, ´´मैं सुप्रीम कोर्ट को सलाम करता हूं. अगर मैं येदियुरप्पा की जगह होेता तो शुक्रवार सुबह 10. 30 बजे तक शपथ नहीं लेता. मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. ´´ 

- ´´राज्यपाल को दिए लेटर में येदियुरप्पा ने यह नहीं बताया है कि उनके समर्थन में 104 से ऊपर कितने विधायक हैं. येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला है ताकि वो समर्थक 104 (भाजपा विधायक) को 111 में बदल सकें. ´´

- येदियुरप्पा के शपथ समारोह के बाद कांग्रेस और जेडीएस नेता बेंगलुरु स्थित विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए.

Web Title : YEDIYURAPAPA THE THIRD TIME HE TOOK THE CHIEF MINISTERS OATH, RAHUL ACCUSED OF FLYING A MAKHAUL OF DEMOCRACY