Gmail पर बिना डाउनलोड किए भेजे जा सकेंगे अटैचमेंट, जल्द ही आने वाला है नया फीचर

सैन फ्रांसिस्को: गूगल कंपनी डाउनलोड किए बिना अटैचमेंट के रूप में ईमेल भेजने की सुविधा शुरू करने जा रही है. गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, हमनें आपसे सुना है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां ईमेल संलग्न करना अलग-अलग ईमेल को भेजने की तुलना में अधिक सही है, जैसे जब आप किसी एक विषय से संबंधित कई संदेशों को भेजना चाहते हैं. इस नई प्रणाली में अब आप ठीक ऐसा ही कर सकते हैं.

दरअसल अब यूजर्स को ईमेल  फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है. अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके जोड़ना पड़ता है. नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे सीधे तौर पर भेज पाएंगे.

जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री-डॉट मेनू में एक नया ´फॉरवर्ड एज अटैचमेंट´ विकल्प दिखाई देगा. यूजर किसी नए ईमेल को भेजते समय या तो अटैच बटन का उपयोग कर सकते हैं या एक-साथ कई ईमेल को चुन सकते हैं और तीन-डॉट मेनू में ´फॉरवर्ड एज अटैचमेंट´ का विकल्प खोज सकते हैं. यह सुविधा अगले महीने शुरू होने की संभावना है.

Web Title : ATTACHMENTS TO BE SENT WITHOUT DOWNLOAD ON GMAIL, NEW FEATURE TO COME SOON

Post Tags: