31 मार्च को लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता iPhone, कीमत होगी 30 हजार रुपये से कम

31 मार्च 2020 को होने वाले एपल के इवेंट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. खबर है कि इस इवेंट में एपल आईफोन 9 को पेश करेगा जिसे iPhone SE 2 के नाम भी लॉन्च किया जा सकता है. 31 मार्च में आईफोन एसई2 को लॉन्चिंग का दावा जर्मनी की एक वेबसाइट ने की है, हालांकि एपल की ओर से इस बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone SE 2 की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. कीमत लेकर कहा जा रहा है कि आईफोन 9 या iPhone SE 2 की कीमत $399 यानी करीब 28,557 रुपये होगी. इससे पहले रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 2 में 3 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में ए13 प्रोसेसर मिलेगा. बता दें कि यही प्रोसेसर आईफोन 11 में है, हालांकि इस फोन की साइज यूजर्स को निराश कर सकती है, क्योंकि रिपोर्ट की मुताबिक iPhone SE 2 की साइज आईफोन 5 के बराबर होगी.  

इससे पहले भी आईफोन एसई 2 की तस्वीरें लीक हुईं थी. लीक तस्वीरों में देखें तो इस फोन का साइज 138. 5 x 67. 4 x 7. 8 एमएम है. साथ ही इसमें 4. 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं, इस फोन का लुक काफी हद तक 2017 में लॉन्च हुए आईफोन 8 के जैसा है.  

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में आईफोन एक्सआर की तरह सिंगल कैमरा का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, कंपनी ने इस फोन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल दिए हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में टचआईडी मिलेगा.

Web Title : CHEAPEST IPHONE TO BE LAUNCHED ON MARCH 31, PRICE WILL BE LESS THAN RS 30,000

Post Tags: