HTC Wildfire R70 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 6.53 इंच की एचडी डिस्प्ले

नई दिल्ली : ताइवान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी एचटीसी ने नए साल की शुरुआत करते हुए वाइल्ड फायर आर70 (HTC Wildfire R70) को भारत में लॉन्च कर दिया है. यूजर्स को इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिला है. इससे पहले कंपनी ने बाजार में कई स्मार्टफोन उतारे थे, जिनकी ठीक-ठाक सेल हुई थी. हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. तो आइए जानते हैं एचटीसी वाइल्ड फायर आर70 की स्पेसिफिकेशन के बारे में.. .

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन की कीमत मिड रेंज में रखेगी. वहीं, इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट पर जल्द शुरू होगी. इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिल सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 6. 53 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है. साथ ही इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19. 5:9 है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 और 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज दी है. वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है.

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप सी जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है.

Web Title : HTC WILDFIRE R70 LAUNCHED IN INDIA, TO GET 6.53 INCH HD DISPLAY

Post Tags: