क्रिकेट के मैदान पर भयानक हादसा, अंपायर के सिर पर लगी गेंद, कोमा में हुई मौत


लंदन: ब्रिटेन में गेंद लगने से एक महीने के बाद अंपायर जॉन विलियम्स का निधन हो गया. 80 साल के अंपायर जॉन विलियम्स को पेमब्रोकशायर काउंटी डिविजन-2 में पेमब्रोक और नारबर्थ के बीच मैच के दौरान अंपायरिंग करते हुए सिर पर गेंद लग गई थी. उन्हें कार्डिफ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वे कोमा में थे. इसके बाद उन्हें एक अगस्त को हेवरफोर्डवेस्ट के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था जहां दो सप्ताह बाद उनका निधन हो गया.  

 पेमब्रोकशायर क्रिकेट ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी दी. क्लब ने लिखा, ´ हंडलटन में रहने वाले अंपायर जॉन विलियम्स को लेकर सुबह दुखद समाचार मिला. सुबह उनका निधन हो गया. इस मुश्किल समय में पेमब्रोकशायर क्रिकेट, हिलेरी और उनके बेटे के साथ है´

ऑस्ट्रेेलियन ओपनर फिलिप ह्यूज की मौत सिर पर गेेंद लगने से हुई थी. सिडनी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन अबॉट की गेंद ह्यूज की गर्दन में लग गई थी. गेंद लगने के बाद वह मैदानपर ही गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी.

Web Title : HORRIFIC INCIDENT ON CRICKET FIELD, BALL ON UMPIRES HEAD, DEATH IN COMA

Post Tags: