रोहित शर्मा ने खोला अपनी कप्तानी का सबसे बड़ा सीक्रेट मैं उनके जूते में पैर रखकर सोचता हूं कि खिलाड़ी को क्या चाहिए

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने पहले पांच मैच जीत लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा की काफी तारीफ हो रही है. रोहित बल्लेबाज के तौर पर और कप्तान के तौर पर अभी तक पांचों मैचों में हिट रहे हैं. रोहित शर्मा ने बताया है कि उनकी कप्तानी का सबसे बड़ा सीक्रेट क्या है. रोहित ने कहा जब आपको टीम और खिलाड़ियों को मैनेज करना होता है, तो सबसे ज्यादा अहम है कि आप पहले हर एक खिलाड़ी को समझें. रोहित शर्मा ने फील्ड सेट करने और बॉलिंग चेंज में अभी तक जो भी फैसले लिए हैं वह काफी सटीक साबित हुए हैं. इसके अलावा मैदान पर उनकी पूर्व कप्तान विराट कोहली से केमेस्ट्री भी काफी दमदार नजर आ रही है.


रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ´मुझे लगता है जब बात प्लेयर्स को मैनेज करने की आती है, तो आप सबसे पहले हर एक खिलाड़ी को समझें और उनकी जरूरतों को जानें. उस एक खिलाड़ी को क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है यह आपको पता होना चाहिए. क्योंकि टीम स्पोर्ट में एक या दो खिलाड़ी की बात नहीं होती है. यह सबके बारे में होता है. हमें पता है कि जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलने आते हैं, तो हर एक को अपना रोल अच्छे से निभाना होता है. ´


रोहित ने आगे कहा, ´इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हर खिलाड़ी अच्छी मेंटल स्पेस में रहे. तो इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप हर एक शख्स की बात सुनें, समझें कि उन्हें क्या चाहिए, वह कैसे ऑपरेट करना चाहते हैं, इन सारी बातों को समझकर आप आगे बढ़ें. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास काफी अच्छी टीम है, सपोर्ट स्टाफ भी काफी सपोर्टिंग है. मैंने अपने अनुभव से सीखा है कि एक टीम को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए. सबसे जरूरी है कि आप हर खिलाड़ी की जरूरतों को समझिए और उन्हें वह आजादी दी जाए. इस तरह के टूर्नामेंट्स में आप पर दबाव आ जाता है, तो जरूरी है कि आप एक टीम की तरह एकजुट रहें. यहां जरूरी है कि हर कोई अच्छे जोन में रहे, फ्री होकर खेले और बाहर क्या हो रहा है, उसके बारे में नहीं सोचे. ´


Web Title : ROHIT SHARMA REVEALS THE BIGGEST SECRET OF HIS CAPTAINCY, I PUT MY FOOT IN HIS SHOES AND THINK ABOUT WHAT THE PLAYER WANTS.

Post Tags: