लॉटरी के आधार पर फ्लैट का होगा आवंटन,आवास बोर्ड ने खोला खजाना

रांची :  अपना मकान और फ्लैट लेने की इच्छा रखने वालों के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने लंबे समय के बाद अपना खजाना खोल दिया है. बोर्ड ने रांची के अरगोड़ा, हरमू, धनबाद के हीरापुर, हजारीबाग और डाल्टनगंज में बने हुए और निर्माणाधीन फ्लैट की नीलामी के लिए लोगों से आवेदन मांगा है. लॉटरी के आधार पर फ्लैट का आवंटन होगा. इसके लिए 18 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. बुधवार को इससे संबंधित विज्ञापन जारी किए गए हैं. जिसके तहत अरगोड़ा में मध्यम आय वर्ग के लिए 128 फ्लैट, हरमू में मध्यम आय वर्ग के लिए 30 फ्लैट, 78 फ्लैट, 90 फ्लैट, 389 जनता फ्लैट और 96 अत्यंत अल्प आय वर्ग के फ्लैट की बंदोबस्ती होगी. धनबाद के हीरापुर में 50 उच्च वर्ग 24 मध्यम आय वर्ग, 336 अल्प आय वर्ग एवं 96 जनता फ्लैट और 144 आई एसएचए फ्लैट की बंदोबस्ती होगी. हजारीबाग में 42 उच्च आय वर्ग, 59 मध्यम आय वर्ग, 103 अल्प आय वर्ग, 56 मध्यमवर्ग और 112 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की बंदोबस्ती होगी. वहीं डाल्टनगंज में 100 अल्प और 150 ईडब्ल्यूएस मकान की बंदोबस्ती की जाएगी.

                                सभी जिले के इलाहाबाद की मुख्य शाखा में जाकर अल्प आय वर्ग के लिए एक हजार रुपए, मध्यम वर्ग के लिए दो हजार रुपए और उच्च वर्ग के लिए ढाई हजार रुपए का जमा कर आवेदन पत्र लेना होगा. यह राशि वापस नहीं होगी. इसके अलावा वेबसाइट से भी आवेदन-पत्र डाउनलोड कर संबंधित राशि का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर आवास बोर्ड के कार्यालय में जमा कराना होगा. आवास बोर्ड की वेबसाइट www. udhd. jharkhand. gov. in/ other/notices. aspxs से फार्म डाउनलोड किया जा सकता है. 18 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है.




Web Title : HOUSING BOARD WILL ALLOCATE FLAT ON THE BASIS OF LOTTERY