गुमला में माओवादी संगठन के 2 समर्थक गिरफ्तार, केन बम सहित विस्फोटक बरामद

गुमला. प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो समर्थक कुरुमगढ़ निवासी  तारकेश्वर सिंह व पतगच्छा निवासी रामजनम महतो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से इलेक्ट्रिक वायर, एक एलईडी  केन बम, दो डेटोनेटर एवं 37 प्रकार के अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया है.

 यह जानकारी रायडीह थाना में गुरुवार को एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन कर दी उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर माओवादी संगठन के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी.

इसी दौरान  बुधवार को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार समर्थकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है समर्थकों ने पुलिस को बताया कि माओवादी जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के सात उग्रवादी मीटिंग में भाग लेने व गिरोह के लिए सामान पहुंचाने, वाहन उपलब्ध कराने एवं पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का काम वे लोग करते थे.

पुलिस ने बताया कि सात फरवरी को प्रतिबंधित माओवादी संगठन द्वारा पुलिस बल को भारी पड़ते देख स्वयं को हताहत पाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने एवं पुलिस बल के साथ मुठभेड़ एवं क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट करने तथा विस्फोटक  सामान की बरामदगी के आरोप में माओवादी संगठन के सदस्यों व समर्थकों के कुल 38 आरोपितों के खिलाफ कुरुमगढ़ थाना में व 25 फरवरी को सीआरपीएफ  के जवान का आईईडी ब्लास्ट में पांव के चिथड़े हो जाने व पुलिस को साथ गोलाबारी करने के आरोप में माओवादी संगठन के 40 माओवादी व समर्थकों के खिलाफ कुरुमगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर छापामारी शुरू की जिसमें दो समर्थकों की गिरफ्तारी हो सकी.

Web Title : 2 SUPPORTERS OF MAOIST OUTFIT ARRESTED IN GUMLA, EXPLOSIVES INCLUDING KEN BOMB RECOVERED

Post Tags: