55 विधायकों ने ली शपथ, सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधायक के तौर पर शपथ ली, रविंद्रनाथ महतो होंगे नए स्पीकर

रांची. 5 वीं झारखंड विधानसभा का पहला सत्र साेमवार से पुरानी विधानसभा भवन में शुरू हुआ. विधानसभा में 55 विधायकों ने हिंदी में जबकि धनबाद, राजमहल और बोकारो से भाजपा के विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं अंगिका भाषा में देवघर, गढ़वा और गोड्डा से भाजपा विधायकों ने शपथ ली. अन्य विधायकों ने संथाली व अन्य भाषा में शपथ ली.

प्राेटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़, बरहेट सीट के विधायक के तौर पर शपथ ली. रविंद्रनाथ महतो का विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है. झामुमो विधायक समीर मोहंती सत्र में उपस्थित नहीं हो सके. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

वहीं भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है. पार्टी ने 14 जनवरी के बाद विधायक दल के नेता का चुनाव करने का फैसला किया है. सत्र के मद्देनजर विधानसभा के आसपास के क्षेत्राें में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Web Title : 55 MLAS SWORN IN, CM HEMANT SOREN SWORN IN AS BARHAT MLA, RAVINDRA NATH MAHATO TO BE NEW SPEAKER

Post Tags: