बजट सत्र शोक प्रस्ताव के बाद सोमवार तक स्थगित, जाने भाजपा विधायको ने क्यों किया हंगामा 

रांची. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठाने की मांग करते हुए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायकों के वेल में हंगामा के दौरान सत्ता पक्ष के भी विधायक थोड़ी देर के लिए वेल में पहुंचे गए.

इसके बाद शोक प्रस्ताव के दौरान पिछले सत्र से लेकर वर्तमान सत्र के बीच दिवंगत नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नेताओं ने दिल्ली हिंसा, चाईबासा नरसंहार में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी.

सबसे पहले झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड विधानसभा के पांचवे कार्यकाल के पहले बजट सत्र का उद्घाटन किया. इसके बाद शोक प्रस्ताव के दौरान जब स्पीकर ने भाजपा की ओर से शोक प्रकट के लिए सीपी सिंह का नाम पुकार तो उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि शोक प्रस्ताव के लिए बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया जाता.

Web Title : BUDGET SESSION ADJOURNED TILL MONDAY AFTER CONDOLENCE MOTION, WHY BJP MLAS HAVE BEEN ROCKED

Post Tags: