झारखंड में शीतलहर का कहर, स्कूलों का टाइम बदला; अब सुबह 10 बजे से लगेंगी क्लास

 झारखंड में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के टाइम-टेबल में बदलाव कर दिया है. केजी से पांचवीं तक की क्लास अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. वहीं, छठी से 12वीं तक की क्लास सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य में चल रहे सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. इस दौरान स्कूलों में मध्याह्न भोजन चालू रहेगा. शिक्षा विभाग ने सभी कोटि के स्कूलों में तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का निर्देश दिया है. राज्य में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

शीतलहरी के बावजूद बच्चे ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हैं. अखिल झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने राज्य सरकार से अपील की थी कि स्कूलों को बंद किया जाए या फिर समय में बदलाव किया जाए. इसके बाद शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया.

Web Title : COLD WAVE WREAKS HAVOC IN JHARKHAND, SCHOOL TIMINGS CHANGED; NOW CLASSES WILL START FROM 10 A.M.

Post Tags: