चिरकुंडा चेक पोस्ट पर कोरोना जांच शिविर, रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच

चिरकुंडा(बंटी झा) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार को चिरकुंडा चेक पोस्ट पर कोरोना जाँच शिविर लगाकर कर पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगो को रैपिड एंटीजन किट द्वारा प्रत्येक लोगों को कोविड जांच की जा रही.  

वही मौके पर मौजूद स्वास्थ प्रशिक्षक डेनियल बेक ने कहा कि जांच शिविर में अब तक 300 लोगो का कोरोना टेस्ट हो चुका है जिसमे 4लोग पॉजिटिव पाए गये है. पॉजिटिव मरीज को एम्बुलेंस से निरसा कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. तुरंत जांच किये लोगो की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.  

आपको बता दे की पश्चिम बंगाल से सटे होने कारण चिरकुंडा में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज की संख्या में काफी रफ़्तार पकड़ ली थी लेकिन जिला प्रशासन के आदेशानुसार नियमित कोविड जाँच शिविर लगाने पर कोरोना संक्रमण का पहिया फ़िलहाल धीमा है. लोगो के जागरूक रहने पर वायरस का संकमण चिरकुंडा से लुप्त हो जायेगी.


 

Web Title : CORONA CHECK CAMP AT CHIRKUNDA CHECK POST, RAPID ANTIGEN KIT CHECKED

Post Tags: