एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा कोरोना

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन का निजी चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, सीएमओ के ही एक निजी सचिव के भी संक्रमित होने की पुष्‍ट‍ि हुई है. एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना पहुंच गया है.  

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के ड्राइवर ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के आप्त सचिव कमलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. आप्त सचिव की ट्रेवल हिस्ट्री है और हाल ही में वह पटना से लौटे थे और होम क्वारनटीन में थे.


Web Title : CORONA ONCE AGAIN REACHES CHIEF MINISTERS RESIDENCE

Post Tags: