लाेहरदगा में 26 जनवरी की सुबह छह बजे तक कर्फ्यू, गुमला बंद; पुलिस तैनात

लोहरदगा :  सीएए के समर्थन में गुरुवार को विहिप की रैली पर पथराव के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की मियाद 26 जनवरी की सुबह छह बजे तक बढ़ा दी है. बसों का परिचालन भी ठप रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक-चौराहे पर पुलिस जवानों की बड़ी संख्या तैनात की गई है. कर्फ्यू गुरुवार को लगाई गई थी. पुलिस बलों की करीब 15 कंपनियां, 100 एसआई को यहां ड्यूटी पर लगाया गया है.

वहीं, लोहरदगा में  विहिप की रैली पर पथराव के विरोध में शनिवार को भी गुमला पूरी तरह से बंद रहा. बिशनपुर प्रखंड मुख्यालय के पास बंद समर्थकाें ने सुबह 7 बजे सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया गया था. स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. दोपहर 12 बजे सड़क जाम हटा. घाघरा में भी घटना के विरोध में दुकानें बंद रहीं. बंद समर्थकों ने घाघरा-लोहरदगा मुख्य पथ पर टायर जलाकर जाम किया.

Web Title : CURFEW, GUMLA CLOSED TILL 6 AM ON 26TH JANUARY MORNING IN LAHERDAGA; POLICE DEPLOYED

Post Tags: