IAS छवि रंजन पर फिर कसेगा शिकंजा, बजरा मामले में ED ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

जमीन घोटाले में ईडी की दबिश बढ़ती जा रही है. बजरा में 7. 16 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिक्री के मामले में ईडी ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र भेजा है. इसमें घोटाले की रिपोर्ट देते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. इस पत्र के बाद, जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं.

जमीन की 83 साल की लगान रसीद कटवाने में छवि रंजन की भूमिका संदिग्ध रही है. ईडी ने पाया है कि 2015-16 में ही उक्त जमीन के दस्तावेज गायब थे. तब तत्कालीन सीओ ने कोतवाली थाने में एफआईआर का आवेदन दिया, पर केस दर्ज नहीं हुआ. बाद में विनोद सिंह ने जमीन पर दावेदारी की. इसके बाद उसने यह इस जमीन चार डीड से सरकारी दर से भी आधी कीमत में श्याम सिंह व रवि भाटिया को बेच दी.

गड़ू में 9. 30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील में ईडी ने आशीष गांगुली समेत 17 लोगों को समन किया है. ईडी इनलोगों से 19 जुलाई के बाद पूछताछ करेगी. आशीष ने ही 9 अगस्त 2019 को यह जमीन विष्णु अग्रवाल को बेची थी, जबकि उसने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्युअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था.


Web Title : ED WRITES TO CHIEF SECRETARY IN CONNECTION WITH IAS OFFICER CHHAVI RANJAN

Post Tags: