पहली बार एक मजदूर को मिली है संवैधानिक पद की जिम्मेदारी

जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ओडिशा का राज्यपाल बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि भाजपा ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. वह भी जगन्नाथ बाबा के दरबार जैसे राज्य में इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट करते है. झारखंड और ओडिशा दोनों की संस्कृति एक है और दोनों भरपूर खनिज सम्पदा से भरे हुए राज्य है. ओडिशा के मुख्यमंत्री लगातार ओडिशा का विकास के लिए कार्य कर रहे है. संवैधानिक पद राज्यपाल का दायित्व निभाते हुए वे सरकार के साथ मिलकर ओडिशा को विकास की नई उंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे. रघुवर दास गुरुवार को अपने एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बहुत भाग्यशाली हूं संवैधानिक पद मिला है

रघुवर दास ने कहा कि वे बहुत ही भाग्यशाली हैं कि टाटा स्टील में मजदूरी करने वाला एक मजदूर को आज संवैधानिक पद की जिम्मेदारी मिली है. लंबे समय तक जनप्रतिनिधि और विभिन्न पदों का दायित्व निवर्हन करने के बाद 2014 से 2019 तक झारखंड की जनता सेवा करने का मौका मिला. पहली बार एक मजदूर को संवैधानिक का निवर्हन करने का आदेश हुआ है. मोदी जी संघीय ढांचा के तहत राज्य और केंद्र दोनों का बेहतर तरीके से विकास करना चाहते हैं. टीम इंडिया के तहत मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बना हुआ है

Web Title : FOR THE FIRST TIME, A WORKER HAS GOT THE RESPONSIBILITY OF A CONSTITUTIONAL POST.

Post Tags: