झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नई कमान, ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार देर शाम जारी किए गए बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार रघुवर दास के अलावा तेलंगाना से भाजपा नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बताया गया कि दोनों नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों में कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

रघुवर दास अभी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वे 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. वे झारखंड के पहले गैरआदिवासी सीएम भी हैं. झारखंड के गठन के बाद भाजपा की सभी सरकारों में रघुवर दास कई विभागों के मंत्री रहे.

8 लाख गरीबों को मिलेगा 3 कमरे का घर, कैबिनेट मीटिंग में 29 प्रस्तावों पर मुहर

राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद रघुवर दास ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

Web Title : FORMER JHARKHAND CM RAGHUBAR DAS APPOINTED AS ODISHA GOVERNOR

Post Tags: