खदान धंसने से दंपत्ति की दबने से मौत, बेसहारा हुए चार बच्चे

कोडरमा. सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के करमाटांड़ में खदान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गयी थी. हादसा रविवार को हुआ था लेकिन प्रकाश में सोमवार को आया. आज सुबह सतगावां पुलिस कोठियार पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृतकों की पहचान कोठियार पंचायत के करमाटांड़ निवासी होरील राय (45) और उसकी पत्नी पनवा देवी (37) के रूप में की गई. दंपती रविवार सुबह अपने घर से 10 किलोमीटर दूर चरकीया पहाड़ी में अभ्रख (ढिबरा) चुनने की तलाश में खोदे हुए खदान के अंदर घुसे थे. अचानक खदान धंस गया, जिसमें दबने से दोनों की मौत हो गई.

इसके बाद दंपती की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भिजवाया.  ग्रामीणों ने एकजुट होकर खदान से धंसे हुए पत्थर, मिट्टी, अभ्रक हटाकर लाश को बाहर निकाला. ग्रामीण व मुखिया कांति देवी ने झारखंड सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की है.  होरिल राय व उसकी पत्नी पनवा देवी की मौत के बाद उनके 4 बच्चे बेसहारा हो गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक दंपती के 5 लड़की व 1 लड़का है. इसमें कौशलिया देवी व गुड़िया देवी की शादी हो चुकी है. वहीं, अन्य 4 बच्चे बेसहारा हुए इन बच्चों को मुआवजा का लाभ नहीं मिला तो पालन पोषण में काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Web Title : FOUR CHILDREN KILLED, FOUR INJURED IN MINE COLLAPSE

Post Tags: