पैसे के विवाद में अवैध कोयला कारोबारियों के बीच गोलीबारी, भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल

झारखंड: हजारीबाग बोकारो जिला के सीमा पर स्थित विष्णुगढ़ के नरकी पंचायत के बोरो में अवैध कोयला कारोबारियों के बीच बकाया रूपयों की मांग को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. दो राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. घटना रविवार की शाम साढ़े आठ बजे की है. घटना के बाद हुई भगदड़ में घटनास्थल पर मौजूद करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर बोकारो जिला के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत कंजकिरो गांव के बताए जाते हैं. इनमें एक घायल का इलाज डीवीसी बोकारो थर्मल के एक अस्पताल में किया जा रहा है. उसके दाहिने पैर तथा हाथ में गंभीर चोटें आई है. बताया जाता है कि कंजकिरो निवासी कुछ मजदूर कोयला के बकाया रूपयों की मांग को लेकर नरकी के बोरो जंगल में संचालित अवैध डिपो में एक कारोबारी के पास पहुंचे थे. कारोबारी ने मजदूरों को पैसा देने से इंकार करते हुए फायरिंग कर दी. इसके बाद धारदार हथियार तथा हॉकी स्टीक से मजदूरों को दौड़ाकर पीटने लगे. जिससे घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति बन गई. कारोबारियों ने कई मजदूरों को बंधक बनाकर भी मारा-पीटा. इसमें करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. बताया जाता है कि अवैध कोयला कारोबारियों को पुलिस ने जब फोन किया तब सभी बंधक बनाए गए लोगों को कारोबारियों ने छोड़ा. घटना की जानकारी मिलते हीं देर रात कंजकिरो के कई लोग कारोबारी को खोजते बोरो के अवैध डीपो पहुंचे. लेकिन इसके पूर्व कारोबारी घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार गए. इधर, विष्णुगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने इस घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की है. जानकार बताते हैं कि बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र विष्णुगढ़ के नरकी, मड़मो, गोविन्दपुर आदि इलाकों में अवैध कोयले का कारोबार इन दिनों चरम पर है. जिसमें दर्जनों कारोबारी सक्रिय हैं. पुलिसिया संरक्षण में चल रहे कोयले के इस काले धंधे में कभी भी खूनी संघर्ष की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Web Title : HALF A DOZEN PEOPLE INJURED IN STAMPEDE BETWEEN ILLEGAL COAL TRADERS OVER MONEY DISPUTE

Post Tags: