बनासो मंदिर में नव निर्मित यात्री शेड का हुआ लोकार्पण

बेरमो : जारंगडीह कोनार नदी के तट पर स्थित माता बनासो मंदिर परिसर में बुधवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री शेड का उद्घाटन झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, धर्मपत्नी रेणुका अग्रवाल, पुत्र सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, व बेबी अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना व फीता काटकर किया गया.  

पूजन कार्य पुजारी कपिलदेव पांडे, विजय पांडे तथा संजय पांडे द्वारा सम्पन हुआ, उक्त निर्माण जरीडीह बाजार निवासी सह झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी रेणुका अग्रवाल के सौजन्य से अपने पूर्वजों की याद में कराया गया है, परिसर में एक बड़ा शेड तथा आठ छोटे शेड का निर्माण हुआ है.

इससे पूर्व अग्रवाल परिवार द्वारा जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर के प्रांगण में आधुनिक अग्रसेन धर्मशाला का भी निर्माण कराया गया है, अनिल अग्रवाल ने कहा कि मंदिर में पूजन अर्चन करने के अलावे विवाह समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को बरसात व गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

इसे लेकर निर्माण कराया गया, जिसमे एक  बड़ा सेड अपने पूर्वजों के नाम तथा आठ छोटा शेड अग्रसेन जी महराज, अहिवरन महराज, श्याम बाबा, स्व. बिनोद बिहारी महतो, परमवीर अब्दुल हमीद, चित्रगुप्त महराज, माँ मथुरासीनी, के नाम से समर्पित किया गया. यह मंदिर आस्था के अलावे पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित हो रहा है.  

मौके पर मो. अरशद, भोलू भगत, उमेश प्रसाद, पंकज निषाद, सचिन सहानी, मंदिर समिति के भरत पासवान, रामवृक्ष साव, टेकलाल महतो, बासुदेव महतो, वीरेंद्र पंडित, दयाल महतो, बबलू रवानी, जे करकेटा सहित कई लोग उपस्थित  थे.

Web Title : INAUGURATION OF PASSENGER SHED FOR THE CONVENIENCE OF DEVOTEES