राष्ट्रीय कवि संगम झारखण्ड इकाई के महासचिव दिल्ली में सम्मानित

रामगढ़ : राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में 15 को संपन हुई. जिसमें झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व प्रांत महासचिव सरोज कान्त झा झारखंडी ने किया. उन्होंने पिछले सालभर के अपने विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा दिया.  

उन्होंने बताया कि एक साल के साहित्यिक कलेंडर की उपलब्धि पर केंद्रीय समिति के बधाई दी. साथ श्री झा ने वर्ष 2020 में होनेवाले राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी देने की भी अनुरोध किया. मौके पर श्री झा को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ द्वादश दस्तक: युवा पीढ़ी में पूरे देश से चयनित 12 कवियों में झारखण्ड के अनंत महेंद्र और ब्रजेश पांडेय ने कविता पाठ किया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विजय गोयल, संसदीय कार्य राज्य मंत्री, हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, वरिष्ठ कवि डॉ हरिओम पंवार सहित 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थें.

  रामगढ राष्ट्रीय कवि संगम इकाई सरोज कान्त झा को सम्मानित किये जाने पर हर्ष और बधाई प्रकट करता है. रामगढ सहित पूरे कोयलांचल क्षेत्र का सरोज झाजी ने मान बढ़ाया है. बधाई देनेवालों में राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक राजू मान साता, जिला अध्यक्ष राकेश नाजुक, संरक्षक चंद्रिका ठाकुर देशदीप, सचिव अमित कुमार, डॉ. शारदा प्रसाद, डॉ. रजनी, रीता ठाकुर, शंकर लाल अग्रवाल आदि शामिल हैं.



Web Title : NATIONAL POET SANGAM JHARKHAND UNIT SECRETARY GENERAL DISTINGUISHED IN DELHI