गोमिया विधानसभा उपचुनाव का नामांकन समाप्त

बेरमो  : गोमिया विधान सभा का का उपचुनाव का नामांकन आज हुआ समाप्त. जेएमएम के प्रत्यासी बबिता देवी ने किया नामांकन.

मौके पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन कांग्रेस पार्टी  पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय मासस के निरसा विधायक अरुप चटर्जी राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पूर्व मंत्री हाजि हुसेन अंसारी सीपीआई के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता झामुमो के सुप्रियो भाटाचार्य बिनोद पाण्डे मदन मोहन अग्रवाल डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो अनिल अग्रवाल ममता देवी सहित हजारो लोग उपस्थित रहे.

वही अपने सम्बोधन में सूबे के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा ओर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हजारों युवा परदेस रोजगार के लिए पलायन कर रहें है.

उनको झारखण्ड के लोगों को राज्य से बाहर नोकरी का अस्वासन देतें है.

जिस तरह से डीजल पेट्रोल का दाम भाजपा सरकार ने बढाया है बढ़ाया है इससे तो जनता समझ गई है कि महंगाई कम नही होगा जनता परिवर्तन चाहती है.

जिस तरह से साजिश के तहत गोमिया और सिली विधायक को सदस्यता रद्द किया गया है इसका जवाब जनता अब देगी हमारी दोनों जगहों पर जीत पक्की है.

महागठबंधन भाजपा सरकार को उखाड़ फेकिगी. बतातें चलें की गोमिया विधानसभा  से कुल लगभग 25 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया हैं.

Web Title : NOMINATION OF GOMIYA ASSEMBLY SUBELECTION CONCLUDES