निरसा प्रखंड में चला स्वछता अभियान

निरसा :  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बीते  रविवार को  निरसा प्रखंड के  निरसा चौक, भलजोड़ीया रोड, जामताड़ा रोड, हटिया चौक आदि जगहों में बीडीओ  मुकेश कुमार बाउरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. बीडीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा.   हम लोग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर  एवं रात्रि चौपाल लगाकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जानकारी देंगे, क्योंकि स्वच्छता ही मानव सेवा है और सारी बीमारियों का अंत है.


 साफ सफाई रखने से लोगों को स्वच्छ एवं साफ वातावरण मिलेगा जिससे उनको शुद्ध हवा पानी मिलेगा और इस शरीर को ऊर्जा प्राप्त होगी. बीडीओ के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने इस अभियान में भाग लिया और  कचरों को उठाकर फेंका गया.   निरसा हटिया सबसे ज्यादा गन्दा रहता है पर अभियान में शामिल लोंगो ने उस स्थान पर झाड़ू नहीं लगा पाए.   


मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार, सज्जाद अंसारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष ललन राय,  रोमा मुखर्जी, रंजीत पासवान, रामदेव चौरसिया, पिनाकी मंडल,  मिथुन कुमार,  शैलेंद्र कुमार एवं  कुणाल रवानी  मौजूद थे.

Web Title : SAVCHATA CAMPAIGN NIRSA BLOCK

Post Tags: