सड़क पर झाड़ू लेकर उतरे सिमडेगा SP, शहर हुआ साफ़

सिमडेगा : सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन शुक्रवार को अहले सुबह झाड़ू लेकर सड़क पर निकल पड़े और सड़क पर झाडू लगाना शुरू कर दिया. एसपी के साथ पूरा पुलिस महकमा सफाई में जुट गया. देखते ही देखते शहर की सड़कें साफ हो गईं. जहां-तहां लगे कूड़े के ढ़ेर गायब हो गए.  

- दरअसल चीफ सेक्रेटरी राजबाला वर्मा के निर्देश के बाद सभी जिले में पुलिस को स्वच्छता अभियान चलाना है.

- इसी के तहत पुलिस अब सुरक्षा के साथ स्वच्छता में भी जुट गई है.

- झारखंड पुलिस को अब समाज की सुरक्षा के साथ उसे स्वच्छ भी बनाना होगा. अब पुलिस वालों को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टोले मुहल्ले और गांव को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाना होगा.

- खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी ताकि स्वच्छ शहर और गांव बन सके.

- इससे संबंधित ऑर्डर चीफ सेक्रेटरी राजबाला वर्मा ने जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान में नई रफ्तार आएगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दे दिया है.

- रांची सहित राज्य के सभी जिले के थाना क्षेत्र में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

- स्वच्छता पखवाड़ा के नाम से इस अभियान को धरातल पर उतारा जाएगा ताकि स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर समाज बन सके.

- इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है ताकि लोगों को लगे पुलिस की छवि सिर्फ चोर और अपराधी तक ही सीमित न रहकर समाज के हर तबके से जुड़ी है.

Web Title : SIMDEGA SP RAJIV RANJAN PARTICIPATED IN CLEANLINESS PROGRAM

Post Tags:

Simdega SP