तरावीह की नमाज शुरू. रमजान की दस्तक के साथ ही खजूर, और सेवईयों से सजा बाजार

रांची : इमारत शरीया मानने वाले लोगों ने गुरुवार से रोजा रखना शुरू कर दिया. राजधानी रांची के कई मस्जिदों में बुधवार से तरावीह की नमाज शुरू हो गई. वहीं, रात 3 बजे रोजा रखने वालों ने सेहरी खाया. इसके बाद रोजा रखा. करीब 50 प्रतिशत लोगों ने आज रोजा रखा है. वहीं, एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और अल्लामा सैयद शाह अलकमा शिबली ने एलान किया कि चांद कहीं नजर नहीं आया, इसलिए गुरुवार से तरावीह और शुक्रवार से रोजा रखा जाएगा.

इधर, रमजान की दस्तक के साथ ही रांची के बाजार खजूर, सेवई और अन्य जरूरी सामान से सज चुके हैं. जिसमें खजूर 60 से 2500 रुपए पैकेट तक, तो सेवईं 70 से 250 प्रति किलो ग्राम तक मिल रही है. बाकरखानी 10 से 50 रुपए, शिरमाल 20 से 100 रुपए, शरबत 100 से 250 रुपए तक बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा जायनमाज 250 से 1000 रुपए, टोपी 20 से 150 रुपए, तस्वीह 20 से 150 रुपए और मिस्वाक 10 से 30 रुपए बिक रही है.



Web Title : START TARAAWEEH PRAYERS. SAME DATE WITH THE KNOCKING OF RAMADAN, AND THE PUNISHMENT MARKET FROM SAVAIO

Post Tags:

Ranchi Ramzaan