IAS पूजा सिंघल को फिर सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत 11 मार्च को अगली सुनवाई

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में अब 11 मार्च को सुनवाई होगी. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने आंशिक सुनवाई के बाद 11 मार्च को विस्तृत सुनवाई की तिथि निर्धारित की.

पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दायर कर खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है. उनकी ओर से कहा गया कि इस मामले में ईडी ने जांच पूरी कर ली है. आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है और गवाही भी अंतिम चरण में है. इस कारण उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. ईडी की ओर से जमानत का विरोध किया गया. इसके बाद अदालत ने 11 मार्च को विस्तृत सुनवाई की तिथि निर्धारित की. पूजा सिंघल मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं. छह मई 2022 को ईडी ने छापेमारी की थी.


Web Title : SUPREME COURT REFUSES TO GRANT RELIEF TO IAS OFFICER POOJA SINGHAL FOR NEXT HEARING ON MARCH 11

Post Tags: