राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 187 हुई, पलामू के चार, कोडरमा और जमशेदपुर के एक-एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव

रांची. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को पलामू के चार, कोडरमा और जमशेदपुर के एक-एक संदिग्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. छह मरीज मिलने के बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 187 हो चुकी है. बुधवार को भी राज्य में आठ कोरोना संक्रमित मिले थे. इनमें दो रांची जिले के हिंदपीढ़ी और मांडर की रहने वाली महिलाएं, वहीं दो लोग कोडरमा के डोमचांच व 4 गिरिडीह के रहने वाले हैं.

कोडरमा में मिले दोनाें मरीज प्रवासी थे. वे सूरत से कोडरमा आए थे. पलामू में अब कोरोना मरीजों की संख्‍या 12 हो गई है. जमशेदपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला है.

रांची के बाद गढ़वा रेड जोन में शामिल हो गया है. इसके अलावा अब पलामू भी रेड जोन में जाने के कगार पर है. कोडरमा, गिरिडीह, जमशेदपुर आदि जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ये जिले ऑरेंज जोन में शामिल हाे गए हैं.  

Web Title : THE NUMBER OF CORONA PATIENTS IN THE STATE WAS 187, FOUR IN PALAMU, ONE EACH FROM KODERMA AND JAMSHEDPUR REPORTED POSITIVE

Post Tags: