नेशनल गेम्स को लेकर झारखंड कबड्डी टीम में बोकारो की तीन महिला खिलाड़ी चयनित

गोवा में 3 से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स को लेकर झारखंड कबड्डी टीम में बोकारो की तीन महिला खिलाड़ी चयनित किए गए हैं. सचिव ने बताया कि झारखंड महिला कबड्डी टीम की 15 सदस्या दल रांची से गोवा के लिए रवाना हुए. जिसमें झारखंड टीम में बोकारो जिला की तीन खिलाड़ी रेशम तारा, मंजु कुमारी व अमीषा शामिल हैं. झारंखंड महिला कबड्डी टीम में अक्षिमा, रेशम तारा, निकिता, डॉली, राधिका, अमीषा, दिया, मंजू, निशु बेक, बबिता, रूपा, राधिका कुमारी शामिल की गई है. झारखंड टीम के कोच बोकारो के राष्ट्रीय कोच तेज नारायण माधव,सहायक कोच प्रवीण यादव, मैनेजर पायल कुमारी बनाए गए हैं. झारखंड कबड्डी टीम को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मदन मोहन पांडे व खेल विभाग झारखंड व झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी.

Web Title : THREE WOMEN PLAYERS FROM BOKARO SELECTED IN JHARKHAND KABADDI TEAM FOR NATIONAL GAMES

Post Tags: