पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान को लगी गोली, हॉस्पिटल में भर्ती

लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के हुंडी गांव स्थित एक जंगल में बीती देर रात पुलिस और टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक जवान को गोली लग गई, जिसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, नक्सली भागने में कामयाब रहे. एनकाउंटर सोमवार की सुबह तक चला. जंगल में सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. फिलहाल किसी भी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है.

पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर के दौरान कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. दरअसल, बीती रात आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली. जवान फौरन एक्शन में आए और जिला पुलिस के कुछ जवानों के साथ जंगल में जा पहुंचे. यहां पहले से घात लगाए टीपीसी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की. हालांकि इस एनकाउंटर में आईआरबी का एक जवान विकेस कुमार को पीठ में गोली लग गई. जवानों ने उसे फौरन पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया. करीब 4 घंटे की देरी के बाद पहुंचे हेलिकॉप्टर की मदद से उसे रांची भेजा गया.

इधर, एनकाउंटर की सूचना पर एसपी धनंजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.





Web Title : ONE SOLDIER INJURED IN BETWEEN POLICE AND NAXLI ENCOUNTER