मेनका गाँधी ने पब्लिक के सामने लगाई अफसरों की क्लास, गाली देते हुए फटकारा

बरेली : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में करप्शन के आरोप लगने पर अफसरों को जमकर लताड़ लगाई. शुक्रवार को मेनका राशन दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतें सुनकर भड़क उठीं. बहेड़ी के सप्लाई इंस्पेक्टर और जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए गालियां दीं. मेनका ने कहा, ´´तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम @#&%#@ की तरह मोटे हो. तुम्हारी आय से ज्यादा संपत्ति की जांच होगी. ´´

- केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगे जनता दरबार में असफरों के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर और दुकान संचाकल भी मौजूद थे.

- इस दौरान उन्हें सरकारी राशन सप्लाई में गड़बड़ियों की कई शिकायतें मिलीं. इस पर मेनका गांधी भड़क गईं और पब्लिक के बीच ही अफसरों की जमकर क्लास लगाई

- मेनका ने मीटिंग में सप्लाई इंस्पेक्टर से कहा, ´´तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम @#&%#@ की तरह मोटे हो. आदमी इज्जत पर जीता है, खाने पर नहीं. एक तो @#&% मोटे हो रहे हो, उसके ऊपर लोगों से खाते हो. तुम बहुत बुरे आदमी हो. तुम्हारी आय से ज्यादा संपत्ति की जांच होगी. ´´

- शौचालय और सड़कों के काम में देरी पर डीपीआरओ से कहा, ´´तुमको क्या लगा पतली गली से खिसकते जाओगे. तुम्हे यहां आए हुए 6 महीने हुए हैं, लेकिन अभी तक सड़कों की हालत दुरुस्त नहीं कर सके हो. मुझे बरेली से सिर्फ 3 चीजें (बिजली, सड़क, शौचालय) चाहिए. आप इतना भी नहीं कर पा रहे हो. कोताही बरती तो अब खैर नहीं. ´´



 

Web Title : MANEKA GANDHIS CLASS OF OFFICERS, REPRIMANDED BY PUBLIC