रणछोड़ दास क्यों बन रहे हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

राशिद अल्वी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर अमरोहा सीट पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.   इससे पहले मुरादाबाद सीट पर भी ऐसा ही देखने को मिला. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मुरादाबाद से 

प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन अब वह ये सीट छोड़कर फतेहपुर सीकरी पहुंच गए. माना जा रहा है कि मुरादाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी किसी मुस्लिम प्रत्याशी को उतार सकती है, जिसके चलते राज 

बब्बर ने यह फैसला लिया.

पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई, लेकिन कांग्रेस में अब भी घमासान देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक उम्मीदवारी छोड़ रहे कांग्रेस के बड़े नामों की 

वजह से प्रदेश में कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है. ताजा नाम कांग्रेस के बड़े चेहरे और धारदार प्रवक्ता राशिद अल्वी का है, जिन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर अमरोहा की सीट पर लड़ने से इंकार कर दिया है.

अब राशिद अल्वी की जगह सचिन चौधरी चुनाव लड़ेंगे. ये फैसला ऐसी स्थिति में लिया गया है, जब राशिद अल्वी खुद इस सीट पर कई महीनों से तैयारी कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि सपा-बसपा के साथ कांग्रेस 

का गठबंधन हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होने के बावजूद जब कांग्रेस ने उनके नाम ऐलान किया तो अब राशिद अल्वी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव से खुद को अलग कर लिया है. इससे पहले मुरादाबाद सीट 

पर भी ऐसा ही देखने को मिला.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मुरादाबाद से प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन अब वह ये सीट छोड़कर फतेहपुर सीकरी पहुंच गए. दरअसल, माना जा रहा है कि मुरादाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी 

किसी मुस्लिम प्रत्याशी को उतार सकती है. दूसरी तरफ राजबब्बर को भी यह आभास हो चुका था कि उन्हें मुस्लिम वोट नहीं मिल रहे यही वजह है कि उन्होंने फतेहपुर सीकरी सीट चुनी जहां तीनों प्रत्याशी हिंदू हैं 

और जहां मुस्लिम वोट बैंक की कोई भूमिका नहीं है.   

तीसरा नाम कांग्रेस के बड़े और कद्दावर नेता जितिन प्रसाद का है. जितिन प्रसाद कांग्रेस से धरहरा सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते क्योंकि यहां से बहुजन समाज पार्टी ने एक मुस्लिम लेकिन मजबूत प्रत्याशी उतारा 

है. ऐसे में अपना गढ़ होने के बावजूद जितिन प्रसाद को डर है कि उन्हें मुसलमानों का पूरा वोट नहीं मिलेगा और वह चुनाव हार सकते हैं. बता दें कि पिछला चुनाव जितिन प्रसाद यहां से हार चुके हैं.

जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने की चर्चा बहुत जोरों पर थी लेकिन उन्हें मना लिया गया है. अब कहा जा रहा है कि वह लखनऊ सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ हुंकार भर सकते हैं.

बहरहाल उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक मैदान छोड़ रहे बड़े चेहरों से पार्टी के पक्ष में बन रहे माहौल को झटका लगा है. खासकर प्रियंका गांधी के दौरे के बाद भी अगर बड़े नेता मैदान छोड़ रहे हों या सीट बदलना 

चाहते हों तो यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है.

Web Title : UP CONGRESS RASHID ALVI LEFT AMROHA SEAT RAJ BABBAR CHANGE MORADABAD JITIN PRASAD

Post Tags: