यूपी में निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सीएम योगी ने भी डाला वोट

लखनऊ/ गोरखपुर : यूपी में निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 24 जिलों की 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर के वॉर्ड नंबर- 68 के प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा- इन चुनावों में जनता का जबर्दस्त सपोर्ट BJP को मिल रहा है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी की भारी बहुमत से जीत होगी. वोट डालने से पहले योगी यहां के गोरखनाथ मंदिर गए और पूजा की. बता दें कि रिजल्ट एक दिसंबर को आएंगे.

खबर लिखे जाने तक इतनी हुई वोटिंग :-

उन्नाव                 37%

हरदोई                 35%

प्रतापगढ़         32%

अमेठी             32%

हाथरस             30%

आजमगढ़         27%

कानपुर नगर 32%

चित्रकूट             27%

फैजाबाद         30%

बदायूं                 35%

कौशांबी             32%

हापुड़                 40%

हमीरपुर             25%

सोनभद्र                 28%

आगरा             25%

कासगंज         30%

गाजीपुर                 28%

गोंडा                 32%

जालौन             28%

- पहले फेज में 5 नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर शामिल हैंं. इनके अलावा 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें हैं. इस तरह से पहले फेज में कुल 230 निकायों के 4095 वार्डों में वोटिंग हो रही है.

- पहले फेज में 5 नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 56 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 33 पुरूष और 23 महिलाएं हैं. इसके अलावा, पार्षद पद के लिए 3856 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 2426 पुरूष और 1430 महिलाएं शामिल हैं.

- 71 नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए कुल 901 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इसमें 534 पुरूष और 367 महिलाएं हैं. उधर, सदस्य पद के लिए नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए कुल 10642 कैंडिडेट्स अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इनमें से 6430 पुरूष और 4212 महिलाएं हैं.

- वहीं, 154 नगर पंचायतों के चेयरमैन पद के लिए कुल 1678 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 984 पुरूष और 684 महिलाएं हैं. इनके अलावा नगर पंचायतों के मेंबर के लिए 9181 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें 5590 पुरूष और 3591 महिलाएं हैं.

- निकाय चुनाव के पहले फेज में गोरखपुर में मतदान होना है. गोरखपुर सीएम योगी का संसदीय क्षेत्र भी रह चुका है. यहां की सीट जीतना बीजेपी के लिए साख की बात बन गई है. गोरखपुर से बीजेपी ने सीताराम जायसवाल को मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से हरेंद्र यादव मैदान में हैं. कांग्रेंस ने राकेश यादव और सपा ने राहुल गुप्ता को अपना कैंडिडेट बनाया है. श्रवण कुमार जायसवाल आम आदमी पार्टी से खड़े हैं.




Web Title : VOTING UNDERWAY FOR FIRST PHASE OF BODY ELECTION IN 1220MM, STONED YOGI ALSO HIGHLIGHTS VOTE