कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद रहवासी क्षेत्र कंटनेमेंट क्षेत्र घोषित, कटंगी का निजी क्लिनिक और पैथोलॉजी लेब सील

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). 14 अगस्त की शाम कटंगी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 03 निवासी वयोवृद्ध मरीज को सांस की तकलीफ के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया था. जहां उसके कोरोना संदिग्ध होने पर प्रोटोकॉल के तहत उसका प्राथमिकी उपचार कर सैंपल जांच के लिए ले लिया गया था. जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा भिजवाया जा रहा था, इस दौरान ही उसकी रास्ते में मौत हो गई. जिसकी बालाघाट जिला चिकित्सालय के टू्र-नॉट लेब में सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मरीज के रहवासी स्थल को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है, कंटेनमेंट क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं आसपास निवासरत लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच की बात भी प्रशासन द्वारा कही जा रही है.  

मृतक पॉजिटिव मरीज के नगर के एक निजी क्लिनिक और पैथॉलॉजी में जांच के लिए पहुंचने पर निजी धनवंतरी क्लिनिक और हितकरणी पैथोलॉजी लेब को भी 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.  

15 अगस्त की सुबह वार्ड क्रमांक 3 मंे स्थानीय प्रशासनिक अमला मुश्तैदी से रहवासी क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने में जुटा रहा. इस दौरान एसडीएम रोहित बम्बुरे, तहसीलदार शैलेन्द्र रॉय, थाना प्रभारी कमल निगवाल, बीएमओ डॉ. पंकज दुबे, नपा सीएमओ निशांत ठाकुर सहित राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस का अमला मौजूद था. अधिकारियों ने मृतक के रहवाासी क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र बनाते हुए क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर दी गई है.  

कलेक्टर पहुंचे कटंगी

कटंगी निवासी वयोवृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत होने की घटना से प्रशासन चितिंत है, चूंकि यह जिले में कोरोना से पहली मौत है. जिससे प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. कटंगी निवासी वयोवृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके रहवासी क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने कलेक्टर दीपक आर्य कटंगी पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से मृतक परिजनों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अपर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.  


Web Title : RESIDENTS AREA CONTAINER AREA DECLARED AFTER CORONA POSITIVE PATIENTS DEATH, KATANGIS PRIVATE CLINIC AND PATHOLOGY SEAL