मुख्यालय में प्रतिदिन 10 समिति करेगी पैक्स आनलॉइन का कार्य-सीईओ पटले

बालाघाट. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत 126 पैक्स समितियों में कंप्यूटराइजेशन का कार्य बदस्तूर जारी है. जिसको लेकर बैंक प्रशासक और कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा 26 अप्रैल को वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधकों, सुपरवाइजरो, समिति प्रबंधको और समिति कर्मचारियों की बैठक ली गई. इस दौरान प्रबंधक लेखा पी जोशी, श्रीमती अन्नमा हरपाल, विपणन अधिकारी आरके असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, प्रतीक कुंडले उपस्थित थे. बैंक सीईओ पटले ने निर्देशित किया कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन को गंभीरता से ले और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराएं. कार्य को गति लाने प्रतिदिन चयनित 10 समिति के डाटा ऑपरेटर अपने संस्था प्रबंधकों के साथ मुख्यालय में उपस्थित होकर अनुभवी कर्मचारियों के साथ बैठकर कार्य करेंगे. श्री पटले ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे समितियां जहां कार्य प्रगतिरत नही है वहा रुककर कार्य करावे और प्रगति से अवगत कराएंगे. श्री पटले ने बताया कि 26 अप्रैल को शाखा वारासिवनी, किरनापुर, कटंगी, बिरसा, बालाघाट की चयनित समिति के डाटा आपरेटर उपस्थित रहे. श्री पटले ने खरीफ ऋण वितरण की शाखावार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.


Web Title : 10 COMMITTEES WILL DO THE WORK OF PACS ONLINE DAILY AT THE HEADQUARTERS: CEO PATLE