उपायुक्त द्वारा पेयजल समस्या पर बैठक आयोजित

देवघर : देवघर जिला अन्तर्गत पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, देवघर राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायत अन्तर्गत साधारण मरम्मति के अभाव में गाँव व टोला में बंद चापानलों को क्रियाशील करने हेतु विनिदिष्ट मापदण्ड व प्रक्रियानुसार ग्राम सभा की बैठक आयोजित करें एवं  उससे संबंधित अनुमोदन प्राप्त कर प्रशिक्षित मिस्त्री एवं प्रखण्ड स्तरीय, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर/मधुपुर के पदाधिकारी/अभियन्ता के माध्यम से चापानल की मरम्मति कर इसे युद्ध स्तर पर चालू करना  सुनिश्चित किया जाय.

इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा निदेशित किया गया है कि प्रखण्ड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को पंचायत/गाँव अन्तर्गत चापानल की संकलित सूची के अनुसार चापानल मरम्मति की अद्यतन प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा गहन तरीके से किया जाए.

ज्ञातव्य है कि देवघर जिला अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत् पंचायत अन्तर्गत साधारण मरम्मति के अभाव में अक्रियाशील नलकूप की मरम्मति पंचायत स्तर पर अव्यहृत 14वे वित्त आयोग की निधि से कराकर उसे चालू किया जाना है, ताकि नियमित रूप से नलकूपों की साधारण मरम्मति के अभाव में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े.

Web Title : MEETING HELD ON DRINKING WATER PROBLEM