मतदाताओं कोे मतदान के प्रति जागरूक में पीडीएस डीलर की अहम् भूमिका

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघरः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के आदेशानुसार देवघर जिला अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में अब पीडीएस दुकानदारों को भी जोड़ दिया गया है.

विभाग के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी डीलर लाभुकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी दी गयी. इसके लिए सभी डीलरों को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता जागरूकता पोस्टर दिया जा रहा है. पोस्टर को सभी दुकानदार अपने दुकान में चिपका कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ हीं 19 मई को मतदान के दिन अपने घरों से निकलकर वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे है.

चिपकायें गए बैनर-पोस्टर पर मतदाता जागरूकता स्लोगन के  अलावा वोटर हेल्प लाईन नंबर, 1950, सी-विजिल एप्प, पीडब्ल्यूडी एप्प आदि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. पोस्टर चिपकाने के लिए संबंधित क्षेत्र के एमओ को जिम्मेवारी दी गयी है. साथ हीं सभी दुकानों में एमओ स्वयं जांच कर पोस्टर चिपकाने के बारे में रिपोर्ट करेंगे.

 

Web Title : THE ROLE OF A PDS DEALER IN THE VOTER CONSCIOUS OF VOTING

Post Tags:

election