बिना स्वीकृति के दो साल गायब रहे आईएएस के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2008 बैच के आईएएस और प. सिंहभूम के डीसी अरवा राजकमल को दंडित करने का आदेश दिया है. अरवा राजकमल बगैर सरकारी स्वीकृति लगभग दो साल गायब थे. दंड स्वरूप उनके गायब रहने की अवधि को असाधारण अवकाश मानते हुए वेतन से मरहूम रखने का आदेश दिया गया है.

राजकमल 7 अगस्त 2013 से 21 अप्रैल 2015 तक गायब थे. दूसरी ओर, 2009 बैच के आईएएस और माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. सिंह पर आरोप है कि देवघर में बतौर एसडीओ उन्होंने एक ही परिवार के तीन लोगों को सरकारी दुकानें आवंटित की थीं.


 

Web Title : ACTION AGAINST IAS WHO TAUGHT AT HARVARD WITHOUT PERMISSION