प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की पूर्व मंत्री भानु प्रताप की संपत्ति

रांची : इडी ने शुक्रवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही द्वारा गुड़गांव में अर्जित दो संपत्तियों (फ्लैट व दुकान) को अपने कब्जे में ले लिया. यह संपत्ति क्रिसेंट प्लाजा, सेक्टर 53 गुड़गांव में स्थित है. दवा घोटाले में सीबीआइ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इडी ने भी भानु प्रताप शाही के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.

इडी द्वारा की गयी जांच के आधार पर एडजुकेटिंग अथोरिटी ने शाही व उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम अर्जित संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था. इस आदेश के आलोक में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को गुड़गांव स्थित संपत्ति अपने कब्जे में ली. इसके पहले शाही की रांची समेत अन्य स्थानों की संपत्ति भी कब्जे में ली जा चुकी है.


Web Title : ENFORCEMENT DIRECTORATE SEIZED PROPERTY OF FORMER MINISTER BHANU PRATAP