बिजली के मामले में झारखंड बनेगा आत्मनिर्भर : सीएम रघुवर दास

रांची : सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों में एनटीपीसी की अहम हिस्सेदारी है. पतरातू में तैयार हो रहे विद्युत उत्पादन केंद्र के चालू होने के साथ ही बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर हो जायेगा. किसी कारणों से अटके मामलों में अधिकारी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निष्पादन करें. बैठक में राज्य सरकार और कंपनी के अधिकारियों ने एनटीपीसी से जुड़े सभी सभी लंबित मामलों पर चर्चा कर इनके निष्पादन की रूपरेखा तैयार की.  

बैठक में नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट, पतरातू, पकरी बरवाडीह माइंस, चट्टी बरियातू और केरनडारी माइंस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य सचिव डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, राजस्व सचिव केके सोन, एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, निदेशक आनंद कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस नरेंद्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.  

Web Title : JHARKHAND TO BECOME SELF SUFFICIENT IN ELECTRICITY: CM RAGHUBAR DAS

Post Tags: