संविधान में कई प्रावधान पर लागू कराने वाले की नियत साफ़ नहीं : बाबूलाल मरांडी

रांची : जेबी सेलिब्रेशंस सभागार, डिबडीह में एक बैठक हुई. इस दौरान झाविमो सुप्रीमो व पूर्वमुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संविधान में आदिवासियों की रक्षा के लिए कई प्रावधान हैं, पर इस बात से अंतर पड़ता है कि उन्हें लागू कराने वाला कौन है़.   

 वर्तमान में राज्य की नियुक्तियों में आरक्षित सीटें खाली जा रही है़ं मेडिकल कॉलेजों की एसटी सीटें भी रिक्त रह जाती है़ं, विस्थापन के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर चल रहे आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट करने की जरूरत है.  

 विस्थापितों को न्याय दिलाना है़ आदिवासी-मूलवासियों को उनकी जमीन के नीचे की खनिज संपदा का मालिकाना हक मिलना चाहिए़  वे आदिवासियों के संवैधानिक पहलुओं, आदिवासी एकता और 2019 के चुनाव के विषय पर आदिवासी समाज के अगुवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे़.

Web Title : MEETING HELD IN JB CELEBRATIONS AUDITORI