टुंडी में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत तेजस्विनी सेनेटरी पेड बैंक की स्थापना

टुंडी : गांधी जयंती के मौके पर झारखंड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तहत 90 तेजस्विनी सेनेटरी पैड्स बैंक,तेजस्विनी पुस्तकालयऔर पोषण बाड़ी सहित तेजेस्विनी ट्यूशन का कार्य किया जा रहा है.

 इस क्रम में टुंडी बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी व सुनीता मरांडी ने बादलपुर,कमारडीह, महराजगंज,लचुरायदिह, रतनपुर,टुंडी दक्षिण,पुरनाडीह कोलहर,मनियादिह में मुखिया रामेश्वर बास्की, टुंडी में भवानी शंकर भगत,आदि टुंडी प्रखंड के अन्य जगहों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया गया.

 मौके पर तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार साव, क्षेत्र समन्वयक विकास कुमार सिंह,व महेश कुमार वर्मा क्लस्टर को ऑर्डिनेटर लक्ष्मी कुमारी,संपा चन्द्र, कल्पना कुमारी, बेलू कुमारी,वीणा कुमारी, सुनीता सेन,हेमंती कुमारी, हेमावती देवी आदि मौजूद थे.