धनबाद एसएसपी के नेतृत्व में टुंडी में छापेमारी,30 टन कोयला समेत चार धरायें

टुंडी : मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोजोर जंगल में  अवैध कोयला डिपो में धनबाद एसएसपी के निर्देश पर मनियाडीह पुलिस एवं धनबाद से गठित पुलिस टीम के नेतृत्व में उक्त अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 30 टन अवैध कोयला एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल एवं उक्त स्थल से डिपू संचालक सहित 3 अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

बताया जाता है कि पश्चिमी टुण्डी क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माधोजोर में अवैध कोयला डिपो में छोटे छोटे वाहन अथवा मोटरसाइकिल सहित साईकल से कोयला लेकर जमा किया जाता था एवं रात के अंधरे एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने का लाभ उठा कर अवैध कोयले को ट्रको में भर कर बेचा जाता था.

धनबाद के एसएसपी के निर्देश पर आज सुबह गठित पुलिस टीम एवं मनियाडीह पुलिस के संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल जब्त की.

मनियाडीह पुलिस ने कोयला डिपो संचालक पारस चौधरी,ट्रक मालिक सह चालक महेंद्र यादव, खलासी नेक मोहम्मद एवं इंद्रलाल बास्कि को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उक्त स्थल से ट्रक सहित कोयला को जप्त कर  थाना ले आई है एवं सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.