कुमारधुबी ओपी समीप लगाया गया फाइलेरिया बचाव शिविर, दी गयी लोगों को दवा

कुमारधुबी(बंटी झा) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से एवं जिला स्वास्थ्य धनबाद के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को कुमारधुबी ओपी के समीप फाइलेरिया से बचाव को लेकर शिविर लगाया गया. जिसमें फाइलेरिया रोधी दवा डीसी और अल्बेंडाजोल की गोली लोगो को खिलाई गयी. साथ क्रीम मुक्ति की दवा लोगों को दी गयी. शिविर में मौजूद आंगनवाड़ी सेविका अनिता दास, लक्ष्मी देवी पोषण सखी ने लोगो को दवा खिलायी.. सेविका ने कहा फैलेरिया से बचाव को लेकर सरकार के निर्देश पर फाइलेरिया बचाव शिविर का आयोजन किया गया है. जो 22 से 27 तारिक तक चलाया जाएगा. जिसमे 3दिन शिविर लगाया जाएगा और तीन दिन घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा और बचाव की दवा लोगो को खिलायी जाएगी.

आपको बतादे की फाइलेरिया को हाथी पांव रोग भी कहा जाता है. ये रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने की वजह से होता है. इस मच्छर के काटने से पुवेरिया नाम के परजीवी शरीर में जाने से ये रोग होता है.