निरसा विधानसभा में मासस प्रत्यासी अरुप चटर्जी का तूफानी दौरा, कहा उनकी जीत है पक्की

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव में एक हप्ता शेष रह गया है. यंहा 16 दिसम्बर को मतदान होना है. वैसे तो कहने को निरसा विधानसभा से आठ विभिन्न पार्टियों के प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं. मगर मुख्य मुकाबला मासस,भाजपा और जेएमएम के बीच ही होना तय है. तीनो प्रत्यासी जी जान से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान जारी है. तीनों प्रत्यासी अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहें हैं. लेकिन जनता अभी खामोस है. 16 दिसम्बर के मतदान में जनता अपना पत्ता खोलेगी जिसका परिणाम 23 दिसम्बर को देखने को मिलेगा की विजयी श्री कौन होगा ? रविवार को 

मासस प्रत्यासी अरूप चटर्जी अपने समर्थकों के साथ वीरसिंघपुर  पंचायत में  चुनाव  प्रचार अभियान पर थे. काफिले में , युवको के साथ बूढ़े, नवजवान औऱ विशेष कर महिलाओ का कारवां था. जनता उन्हें जीत का आशिर्बाद भी दे रही थी. जनता के आपार स्नेह से अरूप चटर्जी के चेहरे पर काफी सुकून नजर आ रहा था. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सिटी लाइव को बताया कि जनता का उन्हें आपार स्नेह मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने जनता के बीच तीस वर्षों से रहकर जनता की भावनाओ के अनुरूप उनकी सेवा किया है जिसके बदौलत तीन बार विधायक चुना गया यह चौथी पारी है. इस चुनाव में भी उन्हें सफलता मिलेगी. यह पूछे जाने पर की आपका मुख्य मुकाबला  किस पार्टी प्रत्यासी से है के जबाब में उन्होंने कहा कि उनका मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा हो सकता है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनाव मेरी जनता लड़ती है अन्य प्रत्यासी अपना चुनाव खुद लड़ते है इसी का लाभ उन्हें मिलता आया है. अरूप चटर्जी एक मजे हुये राजनीतिक बन गये हैं, चुनाव की बारीकियों से भलीभांति परिचित हैं, अपने अनुभव का  इस चुनाव में भी लाभ उठाने का अवस्य प्रयास करेंगे.