एक दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, ये रहा आज का भाव


नई दिल्ली : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में चल रही हल्की उठा-पटक के बीच गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में तेजी दर्ज की गई. इससे पहले घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में मंगलवार को इजाफा हुआ था और बुधवार को दाम पूर्व स्तर पर ही कायम रहे थे. गुरुवार सुबह पेट्रोल के रेट में 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल गिरकर 71. 82 रुपये और डीजल 65. 19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.

गुरुवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी दर्ज की गई. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 74. 55 रुपये, 77. 50 रुपये और 74. 64 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए. इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67. 60 रुपये, 68. 37 रुपये और 68. 91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आएगी. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56. 20 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 61. 25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.

Web Title : A DAY LATER, THE PRICE OF PETROL AND DIESEL ROSE AGAIN.

Post Tags: