सस्ता हुआ सोना, चांदी का रेट 1150 रुपए गिरा, जानिए सर्राफा बाजार का भाव


नई दिल्ली: त्योहारी मांग में देरी से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 372 रुपए टूटकर 38,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की तर्ज पर चांदी भी 1,150 रुपए के नुकसान से 48,590 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ´सोने की ऊंची कीमतों की वजह से हाजिर बाजार में त्योहारी मांग रफ्तार नहीं पकड़ पाई है. ´

वैश्विक बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना 1,490 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी बढ़त के साथ 18. 10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. सोमवार को 24 कैरट (99. 9 प्रतिशत शुद्धता) सोने का भाव 39,347 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 49,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी. मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहा था.

Web Title : CHEAPER GOLD, SILVER RATE DROPPED TO RS 1150

Post Tags: