आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानें क्या रहा भाव

लगातार चार दिनों तक कीमत में गिरावट के बाद सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 27 मई को पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 5 पैसा महंगा हुआ था. उसके बाद से लगातार कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल 1. 70 रुपये तक और डीजल 2. 50 पैसे तक सस्ता हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम सोमवार को 69. 93 रुपये, 72. 19 रुपये, 75. 63 रुपये और 72. 64 रुपये प्रति लीटर हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 63. 84 रुपये, 65. 76 रुपये, 66. 93 रुपये और 67. 52 रुपये प्रति लीटर हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं. पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं.

Web Title : PETROL DIESEL PRICE UPDATES KNOW RATE OF 17 JUNE

Post Tags: